शुक्रवार, 15 जून 2012

Pin It

आज दो रूपये घट सकते हैं पेट्रोल के दाम


नई दिल्ली। कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त गिरावट के मद्देनजर शुक्रवार को तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम दो रूपये कम कर सकती है। जब पेट्रोल के दाम बढ़ाये गये थे, तब कु्रड के दाम 124 डॉलर प्रति बैरल था। बुधवार को यह घटकर 96.5 डॉलर प्रति बैरल हो गया जो पिछले एक वर्ष में सबसे अधिक गिरावट है

अगर ऎसा होता है तो यह इस महीने में दूसरी दफा होगा जब पेट्रोल की कीमतें घटायी जायेंगी। इसी महीने की तीन तारीख को पेट्रोल के दाम दो रूपये घटाये गए थे। सूत्रों की मानें तो पेट्रोल के दाम घटाने के तुरंत बाद सरकार डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। पिछले हफ्ते तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 7.54 रूपये की जबरदस्त बढ़ोतरी की थी।


Kindly Bookmark and Share it:

0 टिप्पणियाँ:

«सबसे पुराना   ‹पुराने     नए›   नवीनतम»

Confused? Feel free to ask

Your feedback is always appreciated. We will try to reply to your queries as soon as time allows.

Note:

 

Follow Us: